पब्लिक सेक्टर का यूको बैंक इन दिनों चर्चा में है. इस सरकारी बैंक को सीबीआई की कार्रवाई का सामना करना पड़ रहा है. एक दिन पहले ही सीबीआई ने यूको बैंक को लेकर बड़ा एक्शन लिया है देश भर में कई जगहों पर एक साथ छापेमारी की है. इस एक्शन के पीछे यूको बैंक आईएमपीएस स्कैम को वजह बताया जा रहा है. आइए जानते हैं कि यह यूको बैंक आईएमपीएस स्कैम क्या है.
#UCObankscam #ucobank #cbiraid #cbi